सभी माता-पिता, बहन-बेटियों और बहुओं के लिये है, यह शिक्षाप्रद कथन.....! एक वकील साहब ने, अपने बेटे का रिश्ता तय कर दिया। कुछ दिनों के वाद, वकील साहब होने वाले, समधी के घर गए, तो देखा कि होने वाली समधिन, खाना बना रही थीं। सभी बच्चे, और होने वाली बहु, टी. वी. देख रही थी। वकील साहब ने चाय पी, और कुशल जाना और चले आये। 1 माह बाद, वकील साहब समधी जी के घर, दीपावली के त्यौहार के वाद फिर गए। देखा-समधिन जी झाड़ू लगा रहीं थी, बच्चे पढ रहे थे, और होने वाली बहु सो रही थी। वकील साहब ने खाना खाया, और चले आये। कुछ दिन वाद, वकील साहब किसी काम से फिर होने वाले समधी जी के घर गए !! घर में जाकर देखा, होने वाली समधिन बर्तन साफ़ कर रही थी, बच्चे टी. वी. देख रहे थे, और होने वाली बहु खुद के हाथों में मेहदी निकाल रहीं थी। "20 दिन वाद, वकील साहब ने लड़की वालों के यहाँ खबर पहुचाई, कि मुझे ये रिश्ता मंजूर नहीं है" कारण पूछने पर वकील साहब ने कहा की, "मै होने वाले समधी के घर तीन बार गया !! तीनों बार, सिर्फ समधिन जी ही घर के काम काज में ब्यस्त दिखीं। एक भी बार, मुझे होने वाली बहू, घर का काम-काज करते हुए नहीं दिखी। "मुझे अपने बेटे के लिए एक बहू की आवश्यकता है, किसी गुलदस्ते की नहीं, जो किसी पॉट में सजाया जाये.।!! नोट:- सभी माता-पिता को चाहिये, कि वह इन छोटी-छोटी बातों पर अवश्य ध्यान देवे। 1. बेटी कितनी ही प्यारी क्यों न हो, उससे घर का काम काज अवश्य कराना चाहिए। 3. समय-समय पर डाटना भी चाहिए, जिससे ससुराल में ज्यादा काम पड़ने, या डाट पड़ने पर, उसके द्वारा गलत करने की कोशिश, ना की जाये। 4. हमारे घर बेटी पैदा होती है, हमारी जिम्मेदारी, बेटी से "बहूँ", बनाने की है। अगर हमने, अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से नहीं निभाई, बेटी में बहु के संस्कार, नहीं डाले, तो इसकी सजा, बेटी को तो मिलती ही है, साथ में माँ-बाप को भी मिलती हैं, "जिन्दगी भर गालियाँ"। 5. हर किसी को सुन्दर, सुशील बहू चाहिए। लेकिन जब हम अपनी बेटियों में, एक "अच्छी बहू के संस्कार, डालेंगे तभी तो, हमें संस्कारित बहू मिलेगी?? *कड़वा सच दुनिया का ...जो शायद लडकियां न बर्दास्त कर पाये ....लेकिन पढ़ो और समझो *वृद्धाआश्रम में माँ-बाप को देखकर सब लोग बेटो को ही कोसते हैं। *लेकिन दुनिया वाले ये कैसे भूल जाते हैं, की वहां भेजने मे किसीकी बेटी का ही अहम रोल होता है.. वरना बेटे अपने माँ बाप को शादी से पहले वर्द्धाश्रम क्यों नही भेजते ।।
Find This
- Home
- Spice Mi-436 Full Flash File And Latest Firmware D...
- Spice Mi-354 Full Flash File And Latest Firmware D...
- Intex Jazz Full Flash File Latest Firmware Hindi L...
- Intex Aqua T3 Full Flash File And Latest Firmware ...
- Samsung Galaxy-Y S5360 Flashing With Z3X If You Ha...
- Samsung Chat On C3312 Software If You Have Problem...
- Nokia C1-01 RM-607 Flashing With Tool If You Have ...
- Samsung Chat On E2252 Full Flashing If Have Blinki...
- Nokia 112 RM-837 Flashing Fully If You have Imei C...
- Samsung Chat on S5222 You Have Problem In Samsung...
- Nokia 114 RM-827 FlashHow To Flash Nokia 114 Rm 82...
- Nokia 112 RM-837 Flashing nokia 112 RM 837 Softwar...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment